Rahul Dravid had registered a two-ball duck in the first innings but came up with a century in the second innings. His 106 was the highest score of the match as the MCC won by 174 runs in the exhibition match in 2011. India captain Virat Kohli went on to bring up his 27th Test century at Eden Gardens, Kolkata on day two of the ongoing Pink-Ball Test. It was also Kohli’s first in pink-ball cricket and his 20th as captain of India.
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गये पिंक बॉल टेस्ट मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ दिया. विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 18 चौके भी लगाए. भारत की तरफ से पिंक बॉल टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने विराट कोहली. लेकिन, सच्चाई कुछ और ही है. दरअसल, कोहली से पहले राहुल द्रविड़ ने पिंक बॉल मैच में शतक लगाया था. द्रविड़ भारत के ऐसे पहले बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने गुलाबी गेंद से खेलते हुए शतक जमाया था. साल 2011 में एमसीसी के लिए खेलते हुए गुलाबी गेंद के मैच में एक सेंचुरी लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.
#ViratKohli #TeamIndia #RahulDravid #PinkBall